गंगसरा गांव में शराब के नशे में मां बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।आरोप है कि कामता नामक युवक ने नशे की हालत में रेशमा पत्नी झब्बूलाल एवं रामपाल पुत्र झब्बू लाल को बेरहमी से पीट दिया।मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने घायल महिला उसके बेटे को इलाज के लिए पुवायां के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया