चिड़ावा–खेतड़ी रोड स्थित लाल चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 739वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता कामरेड ताराचंद तानाण ने की। धरने में राजेंद्र सिंह चाहर, सतपाल चौधरी, बजरंग लाल बराला, रणधीर सिंह ओला, अजय चाहर, सुनील मेघवाल, केशर चंद, कपिल तेतरवाल सहित अन्य मौजूद रहे।