फतेहपुर: ललौली के छीट का पुरवा में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का शव फाँसी पर लटका मिला, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
बिंदकी कोतवाली के खूंटा गांव निवासी कुंआरे निषाद की पुत्र प्रीती देवी (20) की शादी 15 मई को ललौली थाना क्षेत्र के छीट का पुरवा गांव निवासी महेश निषाद के साथ हुई थी। शुक्रवार को ससुरालियों की प्रताड़ना और पति महेश निषाद की पिटाई से आहत विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दिया था। मृतिका के पिता ने ललौली थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि प