मधेपुर: भगता गांव निवासी मारपीट मामले में आरोपित महिला गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजी गई
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के भगता गांव निवासी रामसुंदर चौपाल की पत्नी शीला देवी(54) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी एएसआई सह केस अनुसंधानक सुदेश कुमार ने महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। गिरफ्तार महिला मारपीट मामले को लेकर भेजा थाना में दर्ज एफआईआर 02/2026 का नामजद आरोपित है