जबलपुर: चलती ट्रेन में यात्री पर चाकू से हमला, सतना से लौट रहे नर्मदापुरम के युवक की अस्पताल में मौत
यात्रियों से भरी धनबाद–उधना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09040) के एस/4 कोच में सोमवार रात उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक युवक पर चलती ट्रेन में चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला हुआ। घायल युवक को जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था, जहा हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था , लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।