राजपुर: झींगो में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता रही राजपुर स्पार्टन टीम
बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित झींगो खेल मैदान में चल रहे 15 दिवसीय जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज दिन रविवार 21 दिसम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे फाइनल मुकाबला खेला गया। इस अवसर पर सामरी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा की उपस्थिति में संपन्न की गई। इस प्रतियोगिता में जहां राजपुर की टीम विजई रही वहीं गेनवार की टीम उप विजेता रहे।