बगोदर: बगोदर में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ इंनौस ने विद्युत पावर सब स्टेशन पर किया तालाबंदी
बगोदर में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ में शनिवार की शाम में भाकपा माले की समर्थित संगठन इंनौस से बगोदर सब स्टेशन पर तालाबंदी की और पावर सब स्टेशन के समक्ष धरना पर बैठक कर बगोदर में नियमित बिजली बहाल करने की मांग कर रहे थे।वही विधुत विभाग के बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के अश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।