थाना प्रभारी गभाना सचिन कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर को सिविल लाइन क्षेत्र के बदरबाग रेलवे कालोनी निवासी भगवानदास से बाइक सवार दो युवक बातों में फंसकार स्कूटी लेकर फरार हो गए थे, जबकि 11 दिसंबर को सोमना मोड़ से गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर के गांव थोरे बन्कापुर निवासी मंजू देवी को बाइक सवार दो युवक गांव कोमला छोड़ने का भरोसा देकर बाइक पर बिठा ले गए थे।