दरभा: एक दिन में दो सीसी सदस्य नक्सली मुठभेड़ में ढेर, गृहमंत्री विजय ने जताया हर्ष, नक्सलियों से लौटने की अपील
Darbha, Bastar | Sep 22, 2025 छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर के नारायणपुर जिले में माओवादी संगठन के दो केंद्रीय कमेटी सदस्य के नक्सल मुठभेड़ में मारे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। जवानों के शौर्य पर हर्ष जताते हुए कहा कि जवानों के भुजाओं की ताकत पर आज सोमवार को सरकार ने फिर दो सीसी मेंबर को मुठभेड़ में मारे गिराने में सफलता हासिल की है।