भीलवाड़ा: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जिला कार्यालय में रक्तदान शिविर से भाजपा के सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया
भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ आज बुधवार सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर किया गया। पहले दिन रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि अपने रक्त का दान कर किसी और के जीवन को सुरक्षित करना पुण्य का काम है।