बुरहानपुर: बुरहानपुर में बारिश से ऐतिहासिक महल गुललारा की उतावली नदी में आई बाढ़, महल डूबा, वीडियो वायरल
बुरहानपुर जिले में मंगलवार देर रात हुईं झमाझम तेज बारिश से ऐतिहासिक महल गुललारा पर्यटक स्थल डूब गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात जिले में हुई झमाझम तेज बारिश के चलते पहाड़ों से बेकार आने वाले नदी नाले उफान पर आ गए हैं।महल गुललारा गांव में उतावली नदी में बाढ़ आने से पर्यटक स्थल महल गुललारा महल भी पानी आ गया।