हज़ारीबाग: हजारीबाग में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, दो जगहों से लिए गए सर्वेलांस सैंपल
हजारीबाग में उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मु. मंजर हुसैन ने गांधी मैदान क्षेत्र के कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। ऑनली वेज फास्टफूड, राजू साउथ इंडियन ढोसा, क्वालिटी एग ट्रेडर्स सहित दुकानों को एफएसएसएआई लाइसेंस न होने पर नोटिस दिया गया। दो प्रतिष्ठानों से सर्वेलांस सैंपल लिए गए