औरैया: ग्राम कन्हों स्थित कम्पोजिट विद्यालय में डेढ़ घंटे तक बंद रही छात्रा, ग्रामीणों की सूचना पर अध्यापक ने खोला ताला
ग्राम कन्हों स्थित कम्पोजिट विद्यालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया, जहां कक्षा एक की एक बच्ची डेढ़ घंटे तक विद्यालय में बंद रही। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल विद्यालय के अध्यापक को फोन कर सूचना दी। ग्राम कन्हों निवासी शिव रत्न ने बताया कि उनकी छह वर्षीय पुत्री तनु रोज की तरह सोमवार को विद्यालय पढ़ने गई थी। दोपहर तीन बजे वि