संभल: सुरक्षा किलेवंदी में संभल शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को एक साल पूरे होने पर पूरे संभल में अलर्ट
24 नवंबर 2024 को संभल के शाही जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश से ASI सर्वे के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें 4-5 लोगों की मृत्यु और 30-40 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थेRAF, PAC, और स्थानीय पुलिस के जवान मल्टी-लेयर सुरक्षा किलेवंदी में तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती है सोमवार 4:30 प्रशासन चप्पा चप्पा पर मौजूद रहा बनी रही कानून