नूह: नूह नगरपालिका के तीन सदस्यों को दिलाई गई शपथ
आज यानी मंगलवार को करीब 5:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार नुह नगर पालिका कार्यालय में तीन मेंबरों को शपथ दिलाई गई जिसके अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष संजय मनोचा ने की। वार्ड नंबर 9 से मेंबर ललिता ने मीडिया को जानकारी देते हो बताया कि वार्ड नगर पालिका के तीन मेंबरों के शपथ लेने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि जिन तीन मेंबरों ने शपथ ली है अब उन व