सेगांव: बीआरजीएफ भवन में रोजगार मेले का आयोजन, 102 बेरोजगारों को मिला रोजगार
सेगांव - गुरुवार दोपहर 2 बजे बीआरजीएफ भवन तहसील स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन,170 के पंजीयन में 102 बेरोजगारों को मिला रोजगार,इस अवसर पर अतिथि के रूप जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार हीरालाल पाटीदार अश्र्विन ठाकुर व कृष्णकांत यादव मुकेश पटेल हुए शामिल।