झाडोल: मांडा खेत गांव में पोलियोग्रस्त तीन भाइयों को भेंट की गई व्हीलचेयर
Jhadol, Udaipur | Oct 13, 2025 मांडा खेत गांव में पोलियोग्रस्त तीन भाईयों को समाजसेवी दुर्गाराम मुवाल ने व्हीलचेयर भेंट की। इन बच्चों का पहले इलाज कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब व्हीलचेयर मिलने से बच्चों को घर में इधर-उधर करने में आसानी होगी और उनकी दैनिक गतिविधियों में भी सुधार होगा।