करौली: फर्जी KYC के आधार पर नई सिम जारी कर ब्लैक में बेचने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार
करौली कोतवाली थाना पुलिस ने ग्राहक की फर्जी KYC के आधार पर नई सिम जारी कर उ ब्लैक में बेचने के आरोप में एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया।थनाधिकारी अध्यात्म गौतम ने सोमवार शाम 7:00 बताया कि एसपी के निर्देश पर साइबर ठग पुरानी ट्रक यूनियन निवासी सौरभ जिंदल को गिरफ्तार किया गया है।