अतकी निवासी जोधन महतो ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है।जानकारी अपराह्न करीब 6.30 बजे दी। अतकी निवासी के दिवंगत पूर्वज स्व. दीनानाथ महतो की खतियानी जमीन मौजा अतकी, खाता संख्या 60, प्लॉट संख्या 363, रकबा 65 डिसमिल पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।