हनुमना: मिसिरगवा गांव में चोरों ने लाखों के जेवरात चुराए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Hanumana, Rewa | Oct 21, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के मिसिरगवा गाव निवासी भगवान मिश्रा उभ्र 40 वर्ष के घर घुसे चोरो ने लाखो का जेवरात पार कर दिया।घटना की जानकारी लगने पर पीडित पुलिस थाना पहुचकर अज्ञात चोरों द्वारा घर मे चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई।पुलिस ने पीडित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जाता है की चोरो बड़ी ही साबधानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया।