काठीकुंड: काठीकुण्ड में भाई-बहन के अटूट स्नेह का त्यौहार भैया दूज धूमधाम से मनाया गया
गुरुवार 8 बजे से काठिकुंड प्रखंड क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह एवं निश्छल प्रेम के प्रतीक इस पर्व के मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र की कामना की। कहीं भैया दूज तो कहीं भ्रातृ द्वितीय के नाम से मनाये जाने वाले इस त्यौहार को स्थानीय लोग 'भाई...