जवाली: पूर्व विधायक ने सांसद, प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का जताया आभार, वीडियो बयान आया सामने
Jawali, Kangra | Sep 28, 2025 पूर्व विधायक जवाली अर्जुन ठाकुर ने पठानकोट -जोगिंदर नगर रेल लाइन को ब्रॉड गेज करने के फैसले पर सासंद डॉक्टर राजीव भारद्वाज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री का आभार जताया है जिसका वीडियो व्यान रविवार दोपहर बाद एक बजे सामने आया. पूर्व विधायक ने कहा पठानकोट -जोगिंदरनगर रेल लाईन को ब्रॉडगेज करने के लिए केंद्र सरकार ने 30 हजार करोड़ रु का बजट जारी किया है.