भगवानपुर: खाद्यान्न गोदाम से राशन लेकर जा रही टाटा 407 पलटी, चार मजदूर घायल
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद्यान्न गोदाम से रविवार की शाम करीब पांच बजे टाटा 407 पर खाद्यान्न लेकर जोकिया पंचायत के तेलन गांव स्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेता उषा देवी के यहां जाने के दौरान नौला जोकिया चमराही मोड स्थित टाटा 407 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कुछ देर के लिए वहां पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया टाटा 407 पर सवार चार मजदूर घायल हो गए है।