रहुई: कोरनामा में घर में घुसकर बदमाशों ने दंपति से मारपीट की और लाखों की चोरी की
Rahui, Nalanda | Oct 21, 2025 वेना थाना क्षेत्र के कोरनामा गांव में सोमवार की रात्रि में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने दंपती को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। जख्मी की पहचान सुरेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी श्याम परी देवी के रूप में हुई है। जख्मी दंपति को इलाज के लिए परिजनों ने मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया। जहां ईलाज जारी है। इस संबंध जख्मी के परिजन ने बताया कि रात्रि में 4 की