नजीबाबाद: भागूवाला में निर्माण कार्य को रोकने पहुंची पुलिस, पीड़ित ने थाने में दी थी तहरीर
आज दिनांक 5 अक्टूबर को 7:00 बजे के करीब भाग वाला में किया जा रहा है निर्माण कार्य को रोकने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाया दरअसल पूरा मामला यह है कि मौ० नाजिम एडवोकेट पुत्र ताहिर हुसैन निवासी ग्राम भागूवाला थाना मण्डावली जिला बिजनौर। के द्वारा थाना प्रभारी मंडावली को तहरीर दी गई।