पट्टी: प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से घर लौट रही महिला और उसके पति से ढिंढुई गांव में रुपए और चांदी का पायल छीना गया
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिंढुई गांव निवासी शोभावती अपने पति राम आसरे कनौजिया के साथ मंगलवार सुबह अपने रिश्तेदार को देखने प्रतापगढ़ हॉस्पिटल गई थे। वहां से घर वापस लौटते समय पट्टी प्राइवेट बस अड्डे के एक बाइक सवार युवक मुंह बांधकर उनके पास पहुंचा। उसने उनके बेटे का नाम लेकर कहा कि मैं उन्हें जानता हूं मैं भी सैफाबाद की तरफ जा रहा हूं।