औराई: सिमरी पुल के पास दो बदमाशों ने मवेशी व्यवसायी से ₹3.66 लाख लूटे, पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के औराई-रुन्नीसैदपुर सड़क स्थित छोटी सिमरी पुल के पास बदमाशों ने हथियार भिड़ाकर मवेशी व्यवसायी से 3 लाख 66 हजार रुपये लूट लिया। मामले को लेकर व्यवसायी जोंकी निवासी महेश राय ने सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे में प्राथमिकी दर्ज कराई है।