बड़ौत: शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ज्योति कलश यात्रा छपरौली के गांवों से होकर बाबा मोहन राम मंदिर काली खोली धाम हलालपुर पहुंची
Baraut, Bagpat | Sep 17, 2025 शान्तिकुंज हरिद्वार से छपरौली क्षेत्र के गाँव बौढ़ा, टाँड़ा, नांगल, कूर्डी, तिलवाड़ा, छपरौली, बदरखा, ककौर, शबगा, बाछौड़ के मन्दिरों से होती हुई दिव्य ज्योति कलश यात्रा हलालपुर स्थित बाबा मोहनराम मन्दिर काली खोली धाम पहुँची। बुधवार शाम करीब 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार जगत-गुरु डॉक्टर तेजबीर सिंह खोखर ने यात्रा में साथ चल रहे अतिथियों का शाल एवं पगड़ी पहनाकर