रामगढ़: रामगढ़ के +2 उच्च विद्यालय ठाडी हाट कुशियाम के छात्रों ने जिला स्तरीय स्किल प्रतियोगिता में लहराया परचम
Ramgarh, Dumka | Nov 10, 2025 रामगढ़/+2 उच्च विद्यालय उच्च विद्यालय ठाडीहाट कुशियाम के छात्र-छात्राओं ने सोमवार 2,00 पीएम को जिला स्तरीय स्किल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में अपना परचम लहराया तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के आटोमोटिव ट्रेड में कक्षा 9 के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया वही टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड में साक्षी कुमारी पहला स्थान प्राप्त किया।