कसरावद: माकड़खेड़ा-मंडलेश्वर मार्ग पर डामर का पैच वर्क हुआ, आवाजाही में मिली राहत
माकड़खेड़ा-मंडलेश्वर मार्ग पर डामर का पैच वर्क शुरू कसरावद। माकड़खेड़ा-नर्मदा मंडलेश्वर मुख्य सड़क मार्ग गड्ढों से पट्टा है, वाहन चालकों की परेशानी को लेकर पत्रिका में खबर प्रकाशित कर सबंधित विभाग को अवगत कराया गया था। खबर प्रकाशन बाद हुआ असर विभाग हरकत में आया और माकड़खेड़ा–मंडलेश्वर व नर्मदा पुल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढों को भरने के लिए पैच