शिवसागर: करगहर विधानसभा से जीतने वाले जदयू प्रत्याशी बशिष्ट सिंह ने शिवसागर प्रखंड के कोनार में चलाया धन्यवाद यात्रा
करगहर विधानसभा से चुनाव जिते जदयू प्रत्याशी बशिष्ट सिंह ने आज शनिवार की सुबह 9 बजे क़े करीब शिवसागर प्रखंड क़े कोनार सहित अन्य जगहों पर आभार सह धन्यवाद यात्रा चलाया है।बताते चले की इससे पहले करगहर क़े विधायक कांग्रेस पार्टी से संतोष कुमार मिश्रा रहे है।