पीलीबंगा: दहेज की मांग को लेकर एक महिला के साथ मारपीट कर घर से निकालने का आरोप, पुलिस थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
कस्बे के वार्ड 10 में दहेज की मांग को लेकर एक महिला के साथ मारपीट कर घर से निकलने का आरोप है। पुलिस ने आज शुक्रवार को जानकारी देती है बताया कि श्रीमती सर्वजीत ने आरोप लगाया कि तीन नामजद आरोपियों ने परिवादिया के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की व घर से निकाल दिया। पुलिस ने दहेज की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।