चिचोली: अवैध उत्खनन मामले में खनिज विभाग ने तीन ट्रैक्टर किए ज़ब्त, टाहली कुम्हली में चल रहा था अवैध खनन
Chicholi, Betul | Sep 14, 2025 चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टाहली कुम्हली में शनिवार सुबह से ही अवैध उत्खनन की जानकारी विभाग को थी लेकिन देर शाम को कार्रवाई करते हुए मात्र तीन ट्रैक्टर जप्त किए ट्रक जेसीबी सहित बड़े वाहनों को भगाने का भी मौका दे दिया गया वहीं जब तक यह ट्रैक्टरों की जानकारी विभाग द्वारा रविवार दोपहर 3:00 बजे दी गई।