बड़ी सादड़ी: बड़ी सादड़ी में जनजाति अप योजना के तहत कार्य योगी प्रशिक्षण हुआ संपन्न
बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में जनजाति उप योजना के तहत आयोजित आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। भारत सरकार द्वारा चयनित 13 गांवों के समग्र विकास हेतु यह शिविर आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी प्रवीण मीणा ने प्रशिक्षुओं को राजस्व गांवों में पूर्ण समर्पण से कार्य करने के निर्देश दिए। शिविर में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा शामिल हैं।