पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सरसई निवासी सुभाष पुत्र श्रीकृष्ण ने एसपी के आदेश पर गांव के ही सात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार बीती 28 दिसंबर की शाम को गांव निवासी शिवनिवास, रामनिवास, पुनीत, मुन्नूलाल, राजीव, प्रदीप एवं बाबू रंजिशन उसके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की।