खिलचीपुर: छापीहेड़ा नगर परिषद द्वारा निर्मित महिला एवं पुरुष सुविधाघर का हुआ शुभारंभ
छापीहेड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 5 तालाब चौक सामुदायिक मंच के पीछे महिला एवं पुरुष सुविधाघर का शुभारंभ आज शुक्रवार की दोपहर 12 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल रजक, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण विसालिया ,वार्ड पार्षद घनश्याम पाटीदार पार्षद प्रतिनिधि नीरज सेठिया मोतीलाल शर्मा, देवकीनंदन जमीदार, श्री राम नागर, उपयंत्री बादल नरगावे, स्वच्छता उपनिरीक्ष