कालपी: बबीना में पब्लिक ऐप की खबर का असर, दूषित पानी की सूचना पर पहुंचे एसडीएम, गौशाला में गंदगी देख भड़के
कदौरा के ग्राम बबीना में पब्लिक ऐप की खबर का असर हुआ है, पेयजल टंकी से दूषित पानी की खबर दिखाने के बाद बुधवार दोपहर 3 बजे एसडीएम मनोज कुमार पहुंचे और उन्होंने गांव में पहुंच कर अपनी व्यवस्था की हकीकत को परखा और कड़े निर्देश दिए, इसके बाद एसडीएम ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया, वही गौशाला में गंदगी देख भड़के और अव्यवस्थाएं देख एसडीएम भड़क उठे और फटकार भी लगाई है।