कुचामन सिटी: व्यापारी रमेश रुलानियाँ हत्याकांड मामले में जीतू चारण को कुचामन पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी, होंगे कई खुलासे
कुचामन के व्यापारी रमेश रूलानिया हत्याकांड मामले में कुचामन पुलिस जीतू चारण को प्रोडक्शन वारंट पर कुचामन लाएगी। थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि हत्याकांड में जीतू चारण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जीतू चारण ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में भी रेकी की थी। आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में कई खुलासे किए जाएंगे