जामा: ऊपररेंगनी से मयूराक्षी पुल के बीच अज्ञात लोगों द्वारा ट्रकों को निशाना बनाया गया, जामा थाना में दी गई जानकारी
Jama, Dumka | Oct 20, 2025 जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा प्रखंड के जामा बारापलासी रोड में शाम होते हीं लग जाता है उच्चकों का जमावड़ा पिछले कुछ दिनों से जामा से बारापलासी रोड में ऊपररेंगनी से मयूराक्षी पुल के बीच कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ट्रकों को टारगेट कर रात के अंधेरे में पथराव किया जाता है।कई बार इस तरह की घटना होते ग्रामीणों ने भी देखी।सोमवार 8:00 बजे थाना को दी गई जानकारी।