NDRF ने ललिता घाट पर गंगा नदी में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित निकाला
Sadar, Varanasi | Oct 29, 2025 वाराणसी के गंगा के ललिता घाट के सामने 20 सैलानियों को ले जा रही नाव गंगा की तेज धारा के मध्य फँस गई और अनियंत्रित हो गई । नाव में सवार सभी सैलानी जो देश के अलग अलग स्थानों से काशी आये हुए थे, अपने जीवन को संकट में देख हाथ हिलाकर और शोर मचाकर कर मदद की गुहार लगाने लगे।