बाजपुर: फेसबुक पर दोस्ती कर धर्म छिपाकर शादी का झांसा देने का आरोप, पीड़िता ने युवक के खिलाफ दी तहरीर
फेसबुक पर दोस्ती कर धर्म छिपाकर शादी का झांसा देने और संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद जब युवती ने शादी की मांग की तो युवक और उसके परिजनों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।