शाहजहांपुर: खेत में 22 वर्षीय युवती का गला रेतकर हत्या, शव मिला खून से लथपथ, पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
शाहजहांपुर।सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के इटौरा गौटिया गांव में मंगलवार सुबह 22 वर्षीय युवती का गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवती का खून से सना हुआ शव खेत में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।