आरोन: जखोदा गांव में सिंधु नदी पर अवैध उत्खनन और परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली ज़ब्त, मामला दर्ज
Aron, Guna | Sep 29, 2025 आरोन तहसील के जखोदा गांव में सिंध नदी पर 29 सितंबर को खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही की। जिला खनिज अधिकारी सचिन वर्मा ने बताया, एक ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर आरोन थाना पुलिस को सौंपे हैं। 10 सितंबर 2025 को कार्यवाही में जबरदस्ती ग्रामीण वाहन छुड़ाकर ले गए थे, मामला दर्ज कराया था। पुनः कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया है।