रफीगंज: रफीगंज के पचार गांव में अंधेरी रात में भटकती हुई एक महिला को ग्रामीणों ने किया बरामद, पहचान में जुटी पुलिस और लोग
रफीगंज के पचार गांव में अंधेरी रात्रि में भटकती हुई एक महिला को ग्रामीणों ने बरामद किया है तथा सुरक्षित अपने पास रखा हुआ है। रविवार रात्रि 8:00 बजे पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व यह महिला पचार की सड़कों पर रात्रि में भटक रही थी हम लोग इसे अपने घर ले आए और इसकी पहचान में लग गए।