मऊरानीपुर: रानीपुर बस स्टैंड के पास खेल रही एक मासूम बच्ची की ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत, परिवार में है मातम का माहौल
शनिवार की सुबह करीब 7 बजे की है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी तभी अचानक ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बच्ची को कुचल दिया।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृत बच्ची की पहचान चंचल पुत्री भागीरथ के रूप में हुई है।दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया,वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लिया।