तिंवरी: साधु के वेश में आए बदमाशों ने महिला से उड़ाई सोने की कंठी, रामदेवरा के दर्शनार्थी बनकर बनाया निशाना
तिंवरी क्षेत्र में शनिवार दोपहर साधु के वेश में आए बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला की सोने की कंठी उड़ा ली। घटना नया बेरा स्टेट हाइवे पर उस समय हुई जब महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी।इसी दौरान पीछे से आई एक कार ने दंपती को रुकने का इशारा इशार। कार में सवार बदमाशों ने खुद को रामदेवरा के दर्शनार्थी बताया और रास्ता पूछा था।शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी।