कायमगंज: मेरापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 युवकों को 2 देशी तमंचा 315 बोर कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
थाना मेंरापुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी गांव रायपुर निवासी नियाज अहमद के पुत्र मुशाहिद और नईम खान के पुत्र अजीम खान को पुलिस ने रोक लिया और उनकी चेकिंग की उनके के पास से पुलिस ने 2 देशी तमंचा 315 बोर और 4 अदद जिंदा के कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी फतेहगढ़ मीडिया ग्रुप के माध्यम से रविवार 5:49 बजे प्रेस नोट डाल कर दी गई है।