झज्जर: अवैध प्लास्टिक कचरा डंपिंग के खिलाफ धारा 163 के तहत आदेश जारी
जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अनाधिकृत स्थानों पर पीवीसी मार्केट और प्लास्टिक कचरे के डंपिंग/लोडिंग के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे को अनधिकृत स्थलों पर फेंकने से गंभीर स्वास्थ्य खतरे उत्पन्न हो रहे हैं।