हज़ारीबाग: हजारीबाग में पहली बार कूच बिहार ट्रॉफी की मेजबानी, 8-11 दिसंबर तक झारखंड बनाम केरल का मुकाबला
हजारीबाग को पहली बार बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी की मेजबानी मिली है। 8 से 11 दिसंबर तक संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड बनाम केरल मैच होगा। मंगलवार दोपहर 2 बजे HDCA अध्यक्ष व सांसद मनीष जायसवाल ने जानकारी दी। स्टेडियम में 5 टर्फ विकेट, 4 प्रैक्टिस विकेट, साइड स्क्रीन विस्तार, ड्रेसिंग रूम व तकनीकी सुविधाएँ तैयार हैं।