कुक्षी: कुक्षी में दुर्गा पूजा शुरू, नौ रात्रि उत्सव को लेकर नगर में श्रद्धा भक्ति के साथ निकला चल समारोह, नगर हुआ धर्ममय
Kukshi, Dhar | Sep 22, 2025 कुक्षी नगर में आज सोमवार से मां दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर नगर कुक्षी के सर्व समाज के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का सोमवार शाम से अलग-अलग उत्सव समितियों के द्वारा चल समारोह निकाला गया जो कि सोमवार रात्रि के 10 बजे तक जारी रहा नगर कुक्षी के मां गायत्री मंदिर से चल समारोह निकाला शुरू हुआ।